Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

ननंद भाभी का रिश्ता तार तार | भाभी ने ननंद की काटी उंगली, मामला दर्ज |

 Haryana Hisar news bhabhi ne nanand ki katee ungalee



अब तक न्यूज, हिसार / सुनील कोहाड़

अक्सर हमारे सामने ऐसे मामले आते हैं कि एक ननंद ने अपनी भाभी के साथ मारपीट की, उस पर अत्याचार किए, दहेज के लिए उसकी जान लेने की कोशिश सहित इस तरह के सैकड़ों मामले आपकी नजरों के सामने घूम रहे होंगे। लेकिन हम बात करेंगे यहां पर भाभी के द्वारा ननंद पर किए गए अत्याचार की एक सच्ची कहानी की। दरअसल इसमें नाही ननंद का खोट होता है और ना ही भाभी का यह इंसान की सोच पर निर्भर करता है कि उसकी सोच अपनों के प्रति कैसी हैं। एक ननंद भी ससुराल में जाकर भाभी बन जाती है और एक भाभी भी अपने मायके आकर ननंद होती है। 







हरियाणा के हिसार जिले के आदमपुर क्षेत्र के गांव चौधरीवाली में एक महिला ने इन्सानियत को शर्मशार करने  की सारी हदें पार करने का मामला संज्ञान में आया है। ससुराल से जब एक बहन अपने मायके आकर भाई से बातें कर रही थी तो भाभी ने उसके साथ झगड़ा किया और उसकी उंगली काट  दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसकी भाभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 






गांव तलवंडी निवासी संतोष ने बताया कि वह अपने पति की दवाई लेने के लिए अपने मायके गांव चौधरी वाली आई हुई थी। जब वो अपने मायके में अपने भाई महाबीर के साथ बैठकर बात कर रही थी तो उसकी भाभी शारदा वहां पर आ गई और उसके यहां पर आने को लेकर झगड़ा करने लगी। जब उसके भाई महाबीर ने समझाने का प्रयास किया तो उसकी भाभी शारदा ने उसके साथ मारपीट की। जब वो बीच बचाव कर रही थी तो उसकी भाभी शारदा ने दांतों से उसकी उंगली को काट दिया। उसके भाई महाबीर ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने संतोष की शिकायत पर उसकी भाभी शारदा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



बड़ी खबरें 

तंत्र मंत्र से पत्नी की हत्या करवाने गए पुलिसकर्मी का कत्ल, पढ़े सनसनीखेज खुलासा |


धान की बिजाई करने पर सरकार देगी चार हजार रुपए, किसानों को करना होगा ये काम |



मात्र 250‌ रुपए के लिए व्यक्ति की हत्या , ऑटो किराया नहीं दिया तो फोड़ दिया सिर, घर में तड़प तड़प कर हुई मौत



पति का पत्नी पर बरपा कहर : पत्नी के शरीर के टुकड़े हाथ पांव और गर्दन काट कर अलग अलग जगह फेंके, खंडहर में धड़ जलाई |



एडीजीपी श्रीकांत जाधव की टीम ने होटल में छापा मारकर दो युवकों को लड़कियों सहित दबौचा



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us