Haryana Hisar news bhabhi ne nanand ki katee ungalee
अब तक न्यूज, हिसार / सुनील कोहाड़
अक्सर हमारे सामने ऐसे मामले आते हैं कि एक ननंद ने अपनी भाभी के साथ मारपीट की, उस पर अत्याचार किए, दहेज के लिए उसकी जान लेने की कोशिश सहित इस तरह के सैकड़ों मामले आपकी नजरों के सामने घूम रहे होंगे। लेकिन हम बात करेंगे यहां पर भाभी के द्वारा ननंद पर किए गए अत्याचार की एक सच्ची कहानी की। दरअसल इसमें नाही ननंद का खोट होता है और ना ही भाभी का यह इंसान की सोच पर निर्भर करता है कि उसकी सोच अपनों के प्रति कैसी हैं। एक ननंद भी ससुराल में जाकर भाभी बन जाती है और एक भाभी भी अपने मायके आकर ननंद होती है।
हरियाणा के हिसार जिले के आदमपुर क्षेत्र के गांव चौधरीवाली में एक महिला ने इन्सानियत को शर्मशार करने की सारी हदें पार करने का मामला संज्ञान में आया है। ससुराल से जब एक बहन अपने मायके आकर भाई से बातें कर रही थी तो भाभी ने उसके साथ झगड़ा किया और उसकी उंगली काट दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसकी भाभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव तलवंडी निवासी संतोष ने बताया कि वह अपने पति की दवाई लेने के लिए अपने मायके गांव चौधरी वाली आई हुई थी। जब वो अपने मायके में अपने भाई महाबीर के साथ बैठकर बात कर रही थी तो उसकी भाभी शारदा वहां पर आ गई और उसके यहां पर आने को लेकर झगड़ा करने लगी। जब उसके भाई महाबीर ने समझाने का प्रयास किया तो उसकी भाभी शारदा ने उसके साथ मारपीट की। जब वो बीच बचाव कर रही थी तो उसकी भाभी शारदा ने दांतों से उसकी उंगली को काट दिया। उसके भाई महाबीर ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने संतोष की शिकायत पर उसकी भाभी शारदा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

