Haryana news under suspicious circumstances, a woman from the village of Narnaund area died due to scorching in Jind, case was registered against her in-laws
अब तक न्यूज, जींद / साहिल भनवाला
जींद शहर के सेक्टर छह में संदिग्ध हालात में झुलसी महिला की रोहतक में उपचार के दौरान मौत हो गई। मायका पक्ष ने आरोप लगाया है कि ससुरालीजनों ने आग लगा कर महिला की हत्या की है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेक्टर छह निवासी संदीप की पत्नी सीमा (37) को गत दिवस झुलसी हुए हालातों में सामान्य अस्पताल लाया गया । जहां चिकित्सकों ने सीमा की गंभीर हालात देख पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया। उपचार के दौरान सीमा की मौत हो गई।
घटना की सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर और हालातों का जायजा लिया। मृतका सीमा के भाई नरवाना निवासी रोशन ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन सीमा की शादी पांच मार्च 2006 को गांव खांडाखेड़ी हाल आबाद सेक्टर 6 निवासी संदीप के साथ हुई थी । विवाहित जीवन में सीमा ने मुस्कान 16 तथा शुभम को जन्म दिया। लगभग छह साल पहले शुभम की बीमारी से मौत हो गई थी।

