Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

सदिग्ध परिस्थितियों में नारनौंद क्षेत्र के गांव की महिला की जींद में झुलसन से मौत, ससुराल वालों पर मामला दर्ज |

 Haryana news under suspicious circumstances, a woman from the village of Narnaund area died due to scorching in Jind, case was registered against her in-laws


अब तक न्यूज, जींद / साहिल भनवाला 

जींद शहर के सेक्टर छह में संदिग्ध हालात में झुलसी महिला की रोहतक में उपचार के दौरान मौत हो गई। मायका पक्ष ने आरोप लगाया है कि ससुरालीजनों ने आग लगा कर महिला की हत्या की है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेक्टर छह निवासी संदीप की पत्नी सीमा (37) को गत दिवस झुलसी हुए हालातों में सामान्य अस्पताल लाया गया । जहां चिकित्सकों ने सीमा की गंभीर हालात देख पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया। उपचार के दौरान सीमा की मौत हो गई। 







घटना की सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर और हालातों का जायजा लिया। मृतका सीमा के भाई नरवाना निवासी रोशन ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन सीमा की शादी पांच मार्च 2006 को गांव खांडाखेड़ी हाल आबाद सेक्टर 6 निवासी संदीप के साथ हुई थी । विवाहित जीवन में सीमा ने मुस्कान 16 तथा शुभम को जन्म दिया। लगभग छह साल पहले शुभम की बीमारी से मौत हो गई थी।





बड़ी खबरें 

तंत्र मंत्र से पत्नी की हत्या करवाने गए पुलिसकर्मी का कत्ल, पढ़े सनसनीखेज खुलासा |


ननंद भाभी का रिश्ता तार तार | भाभी ने ननंद की काटी उंगली, मामला दर्ज |

धान की बिजाई करने पर सरकार देगी चार हजार रुपए, किसानों को करना होगा ये काम |



मात्र 250‌ रुपए के लिए व्यक्ति की हत्या , ऑटो किराया नहीं दिया तो फोड़ दिया सिर, घर में तड़प तड़प कर हुई मौत



पति का पत्नी पर बरपा कहर : पत्नी के शरीर के टुकड़े हाथ पांव और गर्दन काट कर अलग अलग जगह फेंके, खंडहर में धड़ जलाई |



एडीजीपी श्रीकांत जाधव की टीम ने होटल में छापा मारकर दो युवकों को लड़कियों सहित दबौचा



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us