On duty Home Guard jawan threatened to take off uniform, fellow told himself IG's gunman, case registered against unknown
सोशल मीडिया फोटोAbtak online Hisar news
हिसार, सुनील कोहाड़
हिसार में होमगार्ड की ड्यूटी दे रहे एक जवान को एक बाइक सवार ने वर्दी उतारने की धमकी देते हुए उसके साथ दुर्व्यवहार करने का मामला संज्ञान में आया है। होमगार्ड के जवान को धमकी देने वाला बाइक सवार कुछ देर बाद एक युवक को साथ लेकर आया जिसने खुद को आईजी का गनमैन बताया। पुलिस ने होमगार्ड की शिकायत करें दो अज्ञात युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यू ट्रन करने से किया मना तो दी वर्दी उतरवाने की धमकी
पुलिस को दी शिकायत में गांव डाटा निवासी जगमहेंद्र ने बताया कि वह हरियाणा गृह रक्षा विभाग में कार्यरत है और उसकी ड्यूटी इन दिनों हिसार में लगाई हुई है। 15 अप्रैल को डाबरा चौक पर वह अपनी ड्यूटी दे रहा था तो दोपहर के को हांसी की तरफ से हीरो होंडा मोटरसाइकिल पर सवार और यू-टर्न करने लगा। जगमहेंद्र का आरोप है कि जब उसने उसको यहां से कर्म करने से मना किया तो बाइक सवार यहीं से यू ट्रन करने की जिद पर अड़ गया। जब होमगार्ड के जवान ने उसको बताया कि यहां से यू-टर्न करने पर उसका चालान हो सकता है इसलिए वह फ्लाईओवर के नीचे से यू-टर्न करके वापस जा सकता है। इस बात पर बाइक सवार गुस्से में आ गया और मोटरसाइकिल को सड़क के बीच में खड़ा करते हुए कहने लगा कि तू मुझे कानून क्या सिखाएगा कानून बुलाने वाले हम हैं। तुझे पता नहीं मैं कौन हूं और मैं तेरी वर्दी उतरवा सकता हूं। ये कहकर बाइक सवार महाशय चला गया। आप उसके साथ ड्यूटी कर रहे कर्मचारी अनिल ने मोटरसाइकिल को ट्रैफिक भूत के पास लाकर खड़ा कर दिया।
ट्रैफिक बूथ में आकर की हाथापाई
करीब 1:30 बजे जब वह खाना खा रहे थे तो ट्रैफिक बूथ के अंदर आकर बाइक सवार व्यक्ति उसका कॉलर पकड़ लिया और जान से मारने की धमकी देने लगा और उसके साथ हाथापाई करने लगा। साथी कर्मचारी अनिल ने करवा दिया। इसी दौरान बाइक सवार ने किसी को जानकार को मौके पर बुला लिया जिसने अपने आपको पंचकूला आईजी ऑफिस में तैनात गनमैन बताया। इन दोनों ने उसे ट्रैफिक भूत के सामने ही जातिसूचक गालियां देते हुए उसकी वर्दी उतारने की धमकी दी और उसका बेल्ट नंबर पूछने लगे। पीड़ित होमगार्ड के जवान का आरोप है कि इसके कारण उसको कभी मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ा है। क्योंकि वह दोनों उसे जान माल का नुकसान पहुंचा सकते हैं। हिसार पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

