Meeting held regarding visit hisar program President Draupadi Murmu
सुरक्षा प्रबंधों के दृष्टिगत उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने एचएयू एवं हवाई अड्डे का किया दौरा
हिसार, 21 अप्रैल।
महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 24 अप्रैल को हिसार दौरे के दृष्टिगत प्रदेश के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उच्चाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने राष्ट्रपति दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों की विभागानुसार समीक्षा की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। बैठक में हिसार मंडलायुक्त गीता भारती, उपायुक्त उत्तम सिंह, पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया, एसीयूटी नरेंद्र कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। मुख्य सचिव ने राष्ट्रपति के दौरे को लेकर विभिन्न व्यवस्थाओं तथा सुरक्षा संबंधी सभी विषयों को लेकर समय रहते पूरी तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व उपायुक्त उत्तम सिंह व पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया ने चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय एवं महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे का दौरा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव, डॉ जितेंद्र अहलावत, अश्वीर नैन, विकास यादव, एचसीएस शालिनी चेतल, एचएयू रजिस्ट्रार डॉ बलवान सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

.jpg)
