Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

एडीजीपी की टीम ने जींद जिले में 310 पेटी शराब से भरी पिकअप पकड़ी |

 Haryana jind news ADGP team caught pickup full of 310 cases of liquor in Jind district.


जींद जिले के गांव ढाठरथ की तरफ सप्लाई देने जा रहा था आरोपित


अब तक न्यूज, जींद / साहिल भनवाला 


एडीजीपी की स्पैशल टीम ढाठरथ नहर पुल पर बीती रात सूचना के आधार पर चैकिंग के दौरान एक पिकअप गाड़ी से 310 पेटी शराब बरामद कर शराब तस्कर को काबू करने में सफलता हासिल हुई है। पिल्लूखेड़ा मंडी थाना पुलिस ने शराब की पेटियों को कब्जे में लेकर पकड़े गए शराब तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। 






एडीजीपी की स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि गांव बहादुरपुर निवासी चांदराम अवैध रूप से शराब का कारोबार करता है। वो शराब से भरी पिकअप गाड़ी लेकर गांव ढाठरथ की तरफ आ रहा है। सूचना पक्की होने पर एक टीम का गठन किया गया। सूचना के आधार पर टीम ने गांव ढाठरथ के पास नहर पूल पर आने जाने वाले वाहनों कर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद पिकअप गाड़ी नहर पुल की तरफ आती हुई दिखाई दी। जिसे टीम ने एक दम से ‌उसे रुकवाया और गाड़ी की तलाशी ली तो  उसके अदर से 310 पेटी शराब बरामद हुई। 









इस शराब से संबंधित दस्तावेज मांगे जाने पर वो दिखाने में नाकाम रहा। जिस पर टीम ने पिकअप गाड़ी को शराब समेत कब्जे में ले लिया और चांदराम को पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने चांदराम के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।




बड़ी खबरें 

तंत्र मंत्र से पत्नी की हत्या करवाने गए पुलिसकर्मी का कत्ल, पढ़े सनसनीखेज खुलासा |


ननंद भाभी का रिश्ता तार तार | भाभी ने ननंद की काटी उंगली, मामला दर्ज |

धान की बिजाई करने पर सरकार देगी चार हजार रुपए, किसानों को करना होगा ये काम |



मात्र 250‌ रुपए के लिए व्यक्ति की हत्या , ऑटो किराया नहीं दिया तो फोड़ दिया सिर, घर में तड़प तड़प कर हुई मौत



पति का पत्नी पर बरपा कहर : पत्नी के शरीर के टुकड़े हाथ पांव और गर्दन काट कर अलग अलग जगह फेंके, खंडहर में धड़ जलाई |



एडीजीपी श्रीकांत जाधव की टीम ने होटल में छापा मारकर दो युवकों को लड़कियों सहित दबौचा



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us