Five arrested for shooting youth in Hisar
अब तक न्यूज, हिसार / सुनील कोहाड़
थाना एचटीएम पुलिस ने विशाल नगर हिसार निवासी राहुल पर जान से मारने की नियत से गोली मारने के मामले में पांच आरोपियों टिब्बा दाना शेर हिसार निवासी विजय बजाड़, संदीप बजाड़, विक्रम उर्फ़ विकी, तरसेम नगर हिसार निवासी अजय नायक उर्फ धोलू उर्फ बच्ची और गांव मानावली फतेहाबाद निवासी रविंद्र को थाना एचटीएम हिसार में आईपीसी की धारा 147/148/307/323/506/120B व आर्म्स एक्ट के तहत अंकित अभियोग संख्या 329 दिनाक 27.04.2023 में गिरफ्तार किए गए है।
थाना प्रभारी बलवंत सिंह ने बताया कि थाना एचटीएम में सूचना मिली कि विशाल नगर हिसार निवासी राहुल गोली लगने के कारण सपरा अस्पताल में दाखिल है। जिस पर पुलिस टीम सपरा अस्पताल पहुंची तो राहुल के भाई विशाल नगर हिसार निवासी बिजेन्द्र ने शिकायत दी कि मेरे छोटे भाई राहुल ने विसाल नगर में दूध कि डेयरी कर रखी है। दिनांक 26.04.2023 की शाम को को विनोद नगर, मिलगेट स्थित कैशव क्रिम डेयरी पर विजय बजाड, अनील बजाड, मनोज उर्फ मोजा, घोलू बच्ची उर्फ अजय नायक, विकास गोयल व 5/6 अन्य युवकों ने उसके भाई राहुल के साथ हाथापाई कर उसे थप्पड़ मारे व इनमे से एक ने पिस्तौल निकाल कर राहुल के पैर में गोली मारी और जान से मारने के लिए ललकारा। फिर विजय बजाड ने अपनी जेब से पिस्तौल निकाल कर इसके भाई राहुल के पेट में गोली मार जान से मारने की धमकी देते हुए वहा से चले गए।
थाना प्रभारी ने बताया दी गई शिकायत पर उपरोक्त अभियोग अंकित कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 26.04.2023 की शाम को कैशव डेयरी के पास आरोपियों और राहुल की कहासुनी हो गई थी। और इनका पहले से भी आपसी झगड़ा है। पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने राहुल को गोली मारी थी। आरोपियों से पूछताछ जारी है आरोपियों को कल पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा।

