Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

मोटर चोरी के मामले में एक गिरफ्तार, अपहरण कर मोबाइल फोन छीनने वाला गिरफ्तार |

One arrested in motor theft case, kidnapped and snatched mobile phone


अब तक न्यूज, हिसार / सुनील कोहाड़ 

     थाना सदर हिसार पुलिस ने बगला रोड स्थित इलेक्ट्रॉनिक मोटर रिपेयर की दुकान से मोटर चोरी के मामले में दो आरोपी घोड़ा फ्राम हिसार निवासी आकाश और ऋतिक को थाना सदर हिसार में आईपीसी की धारा 454/380 के तहत अंकित अभियोग संख्या 392 दिनाक 27.04.2023 में गिरफ्तार किया गया है। 











     एएसआई विनोद कुमार ने बताया कि थाना सदर हिसार में गांव काजला हाल तेजा मार्केट, हिसार निवासी दिलीप कुमार ने शिकायत दी कि वह बिजली मोटर ठीक करने का काम करता है। 13.04.2023 को दिन में उपरोक्त दोनो आरोपियों ने बगला रोड स्थित उसकी इलेक्ट्रॉनिक मोटर रिपेयर की दुकान से मोटर चुराई थी। पुलिस ने आरोपियों से चोरी शुदा मोटर बरामद की है। उपरोक्त दोनो आरोपी चोटी मोटी चोरिया करते है। आरोपियों पर पहले भी चोरी के अभियोग अंकित है। जिनमे आरोपी जमानत पर रिहा है। चोरिशुदा मोटर बरामदगी उपरांत आरोपियों को पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।










*अपहरण कर मोबाइल फोन छीनने के मामले में आरोपी गिरफ्तार।*


      HAU चौकी पुलिस ने अपहरण कर मोबाइल फोन छीनने के मामले में एक ओर आरोपी लुहारू, भिवानी निवासी अनुज को थाना सिविल लाइन हिसार में आईपीसी की धारा 323/365/379B/34 के तहत अंकित अभियोग संख्या 718 दिनाक 17.12.2022 में गिरफ्तार किया गया है। 









   एएसआई मेहन पाल ने बताया कि आरोपी ने अपने अन्य तीन साथियों के साथ मुल्तानी चोक हिसार निवासी जाग्रित को जिंदल ज्ञान केंद्र के पास से जबरदस्ती अपनी गाड़ी में डाल उसका फोन छीना था। पुलिस द्वारा मामले में एक आरोपी सिवानी निवासी सचिन को पहले ही गिरफ्तार कर छीना गया मोबाइल फोन बरामद किया जा चुका है। आरोपी अनुज को पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। गौरतलब है कि HAU पुलिस चौकी में मुल्तानी चोक निवासी जाग्रित ने शिकायत दी कि वह 16-12-22 को जिन्दल ज्ञान केन्द्र मे घुमने के लिए आया था। वापिस घर जाते समय ज्ञान केन्द्र के सामने एक गाडी खडी थी और वह मोबाईल पर बाते करते  करते हुऐ घुमता हुआ उस गाडी के पास पहुचा तो दो लडको ने उसे जबरदस्ती पकड कर कार मे आगे डाल लिया और कुछ दुर ले जा उसका मोबाइल फोन छीन उसे गाड़ी से नीचे फेंक दिया।





बड़ी खबरें 

तंत्र मंत्र से पत्नी की हत्या करवाने गए पुलिसकर्मी का कत्ल, पढ़े सनसनीखेज खुलासा |


ननंद भाभी का रिश्ता तार तार | भाभी ने ननंद की काटी उंगली, मामला दर्ज |

धान की बिजाई करने पर सरकार देगी चार हजार रुपए, किसानों को करना होगा ये काम |



मात्र 250‌ रुपए के लिए व्यक्ति की हत्या , ऑटो किराया नहीं दिया तो फोड़ दिया सिर, घर में तड़प तड़प कर हुई मौत



पति का पत्नी पर बरपा कहर : पत्नी के शरीर के टुकड़े हाथ पांव और गर्दन काट कर अलग अलग जगह फेंके, खंडहर में धड़ जलाई |



एडीजीपी श्रीकांत जाधव की टीम ने होटल में छापा मारकर दो युवकों को लड़कियों सहित दबौचा



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us