तहलका न्यूज, सोनीपत / विनोद कुहाड़
सोनीपत जिले के गांव बड़वासनी में शनिवार की दोपहर को एक कार की टक्कर लगने से दो युवकों की मौत होने का मामला संज्ञान में आया है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मामले की गहनता से जांच कर रही है। दोनों मृतक करनाल जिले के रहने वाले हैं। वह दोनों गांव बड़वासनी के पास एक फैक्ट्री में सरिया बांधने का काम करते थे।
गोहाना सोनीपत मार्ग पर गांव बड़वासनी के पास शनिवार की दोपहर को कार की टक्कर लगने से दो युवकों की मौत हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की पहचान करनाल के संजय गांधी नगर निवासी 29 वर्षीय यशपाल सिंह व 37 वर्षीय बलविंदर के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि दोनों गांव बड़वासनी के पास एक फैक्ट्री में सरिया बांधने का काम करते थे और शनिवार की दोपहर को खाना खाने के लिए जा रहे थे।
पुलिस के मुताबिक दोनों युवक गांव बड़वासनी के पास एक फैक्ट्री में रहते थे और यहां पर सरिया बांधने का काम करते थे। पुलिस ने दोनों मृतकों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। परिजनों के बयान पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

