JNV class 6 admission exam will be held on this day
- नवोदय विद्यालय समिति की ओर से प्रवेश पत्र किए गए जारी
अब तक न्यूज, रेवाड़ी, 23 अप्रैल।
डीसी एवं अध्यक्ष जवाहर नवोदय विद्यालय समिति मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। जिन विद्यार्थियों ने कक्षा 6 में प्रवेश के ऑनलाइन आवेदन किया था उनके प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जारी कर दिए गए हैं।
जेएनवी नैचाना के प्राचार्य सुरेंद्र कुमार ने जानकरी देते हुए बताया कि 29 अप्रैल को आयोजित होने वाली परीक्षा में स्कूल के प्रधानाचार्य या प्रधानाध्यापक से सत्यापित प्रवेश पत्र ही मान्य होगा। परीक्षा के लिए पहले से ऑनलाइन आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को अपने स्कूल के प्रधानाचार्य या प्रधानाध्यापक से एडमिट कार्ड सत्यापित करवाना होगा। विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र नजदीकी सीएससी सैंटर या नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट नवोदय.जीओवी.इन या सीबीएसईआईटीएमएस.जीओवी.इन/एनवी

