Ab Tak news Hindi / मुम्बई
Mumbai Police को एक अनजान नंबर से फोन आया, जिसके बाद से पूरे महकमे में हंगामा मचा हुआ है। मुम्बई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार की रात मुम्बई पुलिस कंट्रोल रूम में एक संदिग्ध कॉल आया। उसने पुलिस को बताया कि कोई उसे 26/11 attack से जुड़ी कुछ जानकारियां दे रहा है, जिसके बाद से पुलिस उसकी पहचान करने की कोशिश में लग गई है। आधी बातें बोलकर फोन काट दिया।
उसके बाद से लगाता phone off आ रहा है। पुलिस के लिए सर दर्द बना संदिग्ध कॉल इसके पहले भी एक बार Mumbai police control room को अज्ञात ने कॉल कर मुंबई के कुला (पश्चिम) में धमाका होने की जानकारी दी थी। इतना कहक कॉलर ने फोन काट दिया। चूंकि कुल काफी भीड़ इला था, इसलिए पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। काफी लंबे सम तक तलाशी अभियान चलाने के बाद भी टीम को कोई सोंदर वस्तुबरामद नहीं हुई थी। हालांकि कई दिनों से मुम्बई पुलिस को इस तरह के फोन कॉल आ रहे हैं।
पुलिस ने बताया रविवार रात मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक और संदिग्ध कॉल आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह राजस्थान का रहने वाला है और दावा किया कि उसे कई कॉल आ रहे हैं, जिसमें उसे 26/11 के मुंबई हमले के बारे में जानकारी दी जा रही है। इतना कहने जिससे पूरा महकमा परेशान है

