Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

Ab Tak top News : मुख्य समाचार

 *🌄 समाचार सुप्रभात🗞*


   *04 मई, 2023 वीरवार*

➖➖➖➖➖


*♨️  मुख्य समाचार*


■ कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों का प्रचार तेज।


■ भारत में कोयला उत्‍पादन में पिछले पांच वर्ष के दौरान 22 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि।


■ सरकार केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल और राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल के कर्मियों के भोजन में तीस प्रतिशत मोटा अनाज शामिल करेगी।


■ सरकार फिल्‍मों में रूचि रखने वालों और आम नागरिकों को अपनी पसंदीदा फिल्‍म के डिजिटलीकरण में वित्‍तीय सहायता देने के लिए एक कार्यक्रम की शुरूआत करेगी।


■ बंगाल की खाडी के दक्षिण पूर्व हिस्‍से में अगले कुछ दिनों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने की आशंका।


*🇮🇳 राष्ट्रीय*


■ वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने कहा - सरकार घरेलू उद्योगों को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए उत्पादों की गुणवत्ता पर अधिक ध्यान दे रही है।


■ प्रसार भारती के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी ने कहा -अच्छी सामग्री की बाजार में हमेशा मांग बनी रहेगी।


■ वित्त मंत्री ने कहा कि MSME पर ध्‍यान देने और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था कोविड महामारी से उबर पाई।


■ श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने पवित्र गुफा मंदिर की ओर जाने वाले तीर्थयात्रियों को केवल पौष्टिक भोजन प्रदान करने के लिए कहा।


■ स्वास्थ्य मंत्री ने नई दिल्ली में कल स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अंगदान नीति की समीक्षा की।


*🌍 अंतरराष्ट्रीय*


■ बांग्लादेश मौसम विभाग ने सात मई के आसपास बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की आशंका की चेतावनी जारी की।


■ नेपाल में एसीसी मेन्स प्रीमियर कप का खिताब जीतने वाली राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक क्रिकेट खिलाड़ी और मुख्य कोच को छह-छह लाख रुपये का पुरस्‍कार देने का निर्णय।


■ यूनिसेफ ने एक रिपोर्ट में कहा - बांग्लादेश में आधी से अधिक महिलाओं का विवाह 18 वर्ष की उम्र से पहले हो जाता है।


■ सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में एक स्कूल में हुई गोलीबारी में आठ छात्रों और एक सुरक्षा गार्ड की मौत।


*🏀 खेल जगत*


■ PBKS vs MI: तिलक वर्मा ने सिक्सर लगाकर मुंबई को दिलाई जीत, 18.5 ओवर में हासिल किया 214 का स्कोर


■ आईपीएल: कल लखनऊ में लखनऊ सुपर जाएंट्स व चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का मैच बारिश के कारण हुआ रद्द।


■ भारतीय तीरंदाजों ने ताशकंद में एशिया कप स्‍टेज-2 विश्‍व रैंकिंग तीरंदाजी टूनामेंट में शानदार शुरूआत की।


*🇭🇰 राज्य समाचार*


■ बैंगलोर पॉलिटिकल एक्शन कमेटी ने बेंगलुरु के 27 विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवारों को जानें अभियान शुरू किया।


■ गृहमंत्री ने दिल्‍ली नगर पालिका परिषद के करीब 4400 अस्‍थायी कर्मचारियों को नियमित करने से संबंधित नियुक्ति पत्र वितरित किये।


■ उपराष्ट्रपति ने कहा - राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारतीयों के लिए एक बड़ा बदलाव लाएगी।


■ मणिपुर में एक रैली के बाद समुदायों के बीच तनाव के बाद राज्य में कर्फ्यू लगा।


*💰व्यापार जगत*


■ देश में इथेनॉल क्षेत्र का जबरदस्त विकास हुआ, जिससे दुनिया के समक्ष मिसाल कायम हुई है: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल।


■ श्रीलंका की डायलॉग एक्सिटा और भारत की भारती एयरटेल के बीच सहायक कंपनियों के विलय समझौते पर हस्ताक्षर हुए।



more news Today

हरियाणा के राजनीतिक इतिहास में चार उपमुख्यमंत्री नहीं कर पाए पूर्ण कार्यकाल | क्या दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री के रूप में पूर्ण कार्यकाल पूरा कर पाएंगे ?

Jind survey report : बेमौसमी की बारिश से जींद जिले में 260 एकड़ में 25% से अधिक नुकसान | एक लाख 70 हजार 961 एकड़ में नुकसान के लिए किसानों ने क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दर्ज कराई थी शिकायत |

फतेहाबाद में इंजेक्शन से 3 महीने के बच्चे की मौत, शादी के 19 साल बाद ivf तकनीक से पैदा हुआ था |


हिसार जिले के गांव में पत्नी के प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने महिला को तेजधार हथियार से काटा, पत्नी अपने प्रेमी संग अपने पति के घर के सामने रहती थी लिव इन रिलेशनशिप में |

Ab Tak News Kaithal: कैथल के गांव में सुनार की दुकान पर बैठे हैं पिता पुत्र पर फायरिंग, बेटे के लगी दो गोली, पिता के गले में लगे छर्रे |


Big breaking : हिसार जिले के गांव में कुल्हाड़ी से काटकर दंपति की हत्या, दो बच्चों की मां ने पड़ोसी युवक से कर लिया था प्रेम विवाह |


Ab Tak News : पूर्व सीएम चौटाला का भाजपा जजपा गठबंधन को लेकर बड़ा ब्यान : OP चौटाला ने कहा जल्द टूटेगा गठबंधन |


_🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे।_

____________

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us