Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

धान की बिजाई करने पर सरकार देगी चार हजार रुपए, किसानों को करना होगा ये काम |

 Haryana government will give four thousand rupees for DSR machine sowing paddy


 डीएसआर मशीन से धान की सीधी बिजाई करने पर 4 हजार रुपये प्रति एकड़ दी जाएगी प्रोत्साहन राशि

मशीन किराए पर लेने के लिए 30 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित

Abtak News , हिसार, 28 अप्रैल।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा धान की सीधी बिजाई करने वाले किसानों को प्रोत्साहन हेतु डीएसआर मशीन किराए एवं अनुदान पर उपलब्ध करवाई जा रही है।
यह जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियंता गोपी राम सांगवान ने बताया कि डीएसआर के माध्यम से पौध लगाने की आवश्यकता नहीं होती तथा साथ ही इससे 30 प्रतिशत तक पानी की भी बचत होगी। पौध लगाने में होने वाली मजदूरी, श्रम की बचत होगी तथा धान के खेत को बार-बार पानी से भरने की भी जरूरत नहीं होगी। इच्छुक किसान विभाग के पास उपलब्ध 2 डीएसआर मशीनों को 115 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से बिजाई हेतु किराए पर ले सकता है। डीएसआर मशीन की खरीद पर अनुदान हेतु किसान 30 अप्रैल तक विभागीय पोर्टल  www.agriharyana.gov.in  पर आनॅलाइन आवेदन कर सकते हंै। विभाग द्वारा जिले में 40 डीएसआर मशीनों पर 40 हजार रुपये प्रति मशीन के हिसाब से पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त डीएसआर से धान की बिजाई पर 4 हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि भी दी जाएंगी।







बड़ी खबरें 

धान की बिजाई करने पर सरकार देगी चार हजार रुपए, किसानों को करना होगा ये काम |



मात्र 250‌ रुपए के लिए व्यक्ति की हत्या , ऑटो किराया नहीं दिया तो फोड़ दिया सिर, घर में तड़प तड़प कर हुई मौत



पति का पत्नी पर बरपा कहर : पत्नी के शरीर के टुकड़े हाथ पांव और गर्दन काट कर अलग अलग जगह फेंके, खंडहर में धड़ जलाई |



एडीजीपी श्रीकांत जाधव की टीम ने होटल में छापा मारकर दो युवकों को लड़कियों सहित दबौचा



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us