Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

हिसार की तर्ज पर उकलाना में होगा ये काम, श्रम मंत्री अनूप धानक ने किया ऐलान |

 Haryana Hisar news This work will be done in Uklana on the lines of Hisar, Labor Minister Anoop Dhanak announced


श्रम मंत्री अनूप धानक ने घर घर कचरा कलैक्शन करने वाली गाडिय़ों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सडक़ों, शौचालयों व सौंदर्यकरण कार्यों का भी किया उदघाटन

हिसार, 29 अप्रैल।
हरियाणा के श्रम मंत्री अनूप धानक ने शनिवार को उकलाना नगरपालिका के वार्ड नं 1 व 4 में नवनिर्मित सडक़ों तथा वार्ड नं 9 में श्री कृष्ण गौशाला चौंक के सौंदर्यकरण कार्यों तथा वार्ड नं 10 में सार्वजनिक शौचालयों का उदघाटन किया। इसके अलावा उन्होंने उकलाना नगरपालिका द्वारा संचालित की जाने वाली डोर टू डोर कचरा उठान गाडिय़ों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये गाडिय़ां अब हिसार शहर की तर्ज पर उकलाना के घर-घर जाकर कूड़ा करकट इकठ्ठा करेंगी, इससे शहर भी स्वच्छ रहेगा। श्रम मंत्री अनूप धानक ने उकलाना मंडी में सीए गौरव गर्ग के आवास पर सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत की और उन्हें परिवार सहित पार्टी सदस्यता ग्रहण करवाई। उन्होंने विश्वास दिलाया कि पार्टी में उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। इसके उपरांत श्रम मंत्री अनूप धानक ने उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सम्मान में गांव बिठमड़ा में 5 मई को आयोजित होने वाले सम्मान समारोह को लेकर उकलाना हलके के जेजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की तथा उनकी ड्यूटियां लगाई। 

















उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत बिठमड़ा की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर ग्राम पंचायत द्वारा पूरे जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं।  उप-मुख्यमंत्री बनने के बाद दुष्यंत चौटाला पहली बार गांव बिठमड़ा में पहुंच रहे हैं। इस अवसर पर श्रम मंत्री ने जन समस्याएं भी सुनी और उनके निराकरण की दिशा में मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उकलाना हलके में कई बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी दी है और विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपए की राशि आवंटित की हैं।





बड़ी खबरें 

धान की बिजाई करने पर सरकार देगी चार हजार रुपए, किसानों को करना होगा ये काम |



मात्र 250‌ रुपए के लिए व्यक्ति की हत्या , ऑटो किराया नहीं दिया तो फोड़ दिया सिर, घर में तड़प तड़प कर हुई मौत



पति का पत्नी पर बरपा कहर : पत्नी के शरीर के टुकड़े हाथ पांव और गर्दन काट कर अलग अलग जगह फेंके, खंडहर में धड़ जलाई |



एडीजीपी श्रीकांत जाधव की टीम ने होटल में छापा मारकर दो युवकों को लड़कियों सहित दबौचा










इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन राजेंद्र लितानी, जेजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन छाजूराम, अनिल बालकिया, सरपंच कुलदीप सिंह, धर्मपाल पहलवान, वाईस चेयरमैन किरण बिठमड़ा, होशियार सिंह, हरीश गर्ग, मनन गोयल, दिलबाग सिंह, प्रवीण गिल, सुनीता देवी, काला कनोह, तरसेम साहू, मांगेराम पूनिया, धूपसिंह थाकन, बानी सरपंच, सरदार गुरुमुख सिंह, गौरव गर्ग, बबलु गोदारा, जगदीप कुंडू, संदीप कुंडू, राजेन्द्र महिपाल, विजय गर्ग, सुभाष, सोनू चमारखेड़ा, भूपेंद्र बोबुआ, धर्मबीर, महेंद्र दहमन, रोशन मित्तल, रामफल सहरावत, राजा राम, बलवान लितानी, भूरिया, सतीश पूनिया, नेकीराम, बिंदर आदि उपस्थित थे।
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us