Priyanka Gandhi reached Jantar Mantar on the dharna of women wrestler
अब तक न्यूज, दिल्ली
WFI अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो एफ आई आर दर्ज की गई है। पिछले 7 दिनों से महिला पहलवान जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी शनिवार की सुबह महिला पहलवानों से मिलने के लिए जंतर-मंतर पर पहुंची। बजरंग पुनिया ने कहा कि पुलिस लगातार उनको परेशान करने में लगी हुई है रात के समय जब को खाना खा रहे थे तो धरना स्थल की बिजली काट दी गई और वहां पर कड़े पानी के टैंकरों को भी अपने साथ ले गई इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने वहां पर पब्लिक टॉयलेट को भी दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया।
शुक्रवार की देर रात सांसद बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में दो एफ आई आर दर्ज की गई। पहली f.i.r. में दिल्ली पुलिस ने नाबालिक रेसलर से यौन शोषण करने के मामले में सांसद बृजभूषण के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने 6 अन्य महिला रेसलर के साथ यौन शोषण करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। इसके कुछ देर बाद सांसद बृजभूषण ने एक बयान में कहा कि अगर धरना दे रहे पहलवान उनसे इस्तीफा मांगेंगे तो वह असीफा देने के लिए भी तैयार हैं परंतु वह अपराधी बनकर अपना इस्तीफा नहीं देंगे। ने कहा कि अगर खिलाड़ी धरने से उठ कर वापस अपने घर चले जाएं और प्रैक्टिस करें तो मैं अपना इस्तीफा भिजवा दूंगा।
शनिवार की सुबह कांग्रेसी नेता प्रियंका गांधी जंतर मंतर पहुंची और पहलवान बजरंग पुनिया साक्षी मलिक और विनेश से मुलाकात कर उनसे उनकी समस्या जानी। बजरंग पुनिया ने कांग्रेस नेता को बताया कि दिल्ली पुलिस लगातार उनका धरना खत्म करने के लिए उन पर दबाव बना रही है। रात को खाना खा रहे थे उस समय दिल्ली पुलिस ने धरना स्थल की बिजली काट दी और वहां पर लाए गए पानी के टैंकरों को भी अपने साथ ले गई। इसके अलावा बजरंग पुनिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि धरना स्थल पर खड़े पब्लिक टॉयलेट को भी दिल्ली पुलिस ने दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया ताकि धरना दे रहे पहलवानों को परेशानियों का सामना करना पड़ा और वह परेशान होकर धरना खत्म कर दे।
जंतर मंतर पर धरना दे रहे रेसलर ने आरोप लगाते हुए बताया कि इस समस्या को लेकर जब बजरंग पुनिया ने एसीपी को फोन किया तो उन्होंने कहा कि जो करना है वह कर लो अब तो ऐसा ही होगा। साथ ही कहा कि अब मामला दर्ज कर लिया गया है। अब वहां से उठ जाओ। धरना दे रहे पहलवानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस ने धरना स्थल के चारों तरफ बैरिकेट्स लगाकर खिलाड़ियों को नजरबंद कर किया हुआ है। धरना स्थल से मीडिया कर्मियों को भी निकाल कर बाहर कर दिया। जिसके कारण धरना स्थल पर कुछ खिलाड़ी और उनके समर्थक ही वहां पर रह गए हैं।



