Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

65 सेकंड में 35 लाख के जेवरात और 70 हजार रुपए की नकदी की लूट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरें |

 Haryana news 35 lakh jewelery and 70 thousand rupees cash looted in 65 seconds, pictures captured in CCTV camera


अब तक न्यूज, रेवाड़ी


हरियाणा के रेवाड़ी शहर के गुड़ बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब एक बाइक सवार युवक हेलमेट पहनकर ज्वेलर्स की दुकान में घुस आया और पिस्तौल के बल पर 35 लाख के जेवरात और 70 हजार रुपए की नकदी लूट कर फरार हो गया। चेहरा छिपाने के लिए बदमाश ने हेलमेट पहना हुआ था और वह मात्र 65 सेकंड में ही पूरी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश करनी चाही। लेकिन तब तक बदमाश पुलिस की गिरफ्त से दूर जा चुका था।







रेवाड़ी शहर में दिनदहाड़े हुई बड़ी लूट के बाद शहर के बाजार बंद हो गया और दुकानदारों ने रोष स्वरूप प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। सूचना मिलते ही सर थाना पुलिस के साथ-साथ रेवाड़ी पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण भी घटनास्थल पर पहुंचे और बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस सर्राफा व्यापारी की दुकान के अलावा उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगालने में जुटी हुई है ताकि बदमाश की पहचान की जा सके। सीसीटीवी फुटेज देखने से साफ झलक रहा है कि बदमाश को पुलिस पर पकड़े जाने का कोई खौफ नहीं था और वह निडर होकर वारदात को अंजाम दे रहा था। बाजार के दुकानदारों ने बताया कि बदमाश ने बिना नंबर प्लेट की बाइक का इस वारदात को अंजाम देने के लिए प्रयोग किया। ‌









रेवाड़ी के मॉडल टाउन निवासी अशोक जैन ने बताया कि उसकी गुड बाजार में मुसद्दीलाल-बोदनलाल ज्वैलर्स

नाम से दुकान चलाता है। शुक्रवार की दोपहर करीब 3:30 उनकी दुकानों पर उसका बेटा मनीष कुमार अकेला था तो उस समय एक बदमाश हेलमेट पहने हुए दुकान पर आया और आते ही पीठू बैग से पिस्तौल निकाल कर काउंटर पर चढ़कर उसके बेटे पर पिस्तौल तान दी। बदमाश ने कहा कि जो भी पैसे हैं और जेवरात हैं वह उसके पिठू बाग में भर दे जब उसने मना करना चाहा तो उसने गोली मारने की धमकी दी। उसके बाद गले में रखें 70 हजार रुपए और 4-5 बॉक्स सोने के जरूरतों के पिट्ठू बैग में भर लिए। व्यापारी के मुताबिक बदमाश ने उसको बेटे को कुछ संभलने का मौका तक नहीं दिया और मात्र 65 सेकेंड में ही पूरी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। ‌ बदमाश के जाते ही सर्राफा व्यापारी मनीष कुमार ने दुकान के बाहर आकर लूट हो गई लूट हो गई का शोर मचाया। जिसके बाद आसपास के दुकानदार इकट्ठा हुए और दुकानदारों में हड़कंप मच गया।






पीड़ित व्यापारी मनीष ने बताया कि घटना के समय वह अकेले थे और अक्सर इस समय उनका भाई घर चला जाता है। बदमाश ने यही समय चुनते हुए इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया। संभवत: उसने पूरी रैकी की हुई थी। इसलिए अकेला ही एक मिनट में लूट कर गया। 3 बजकर 28 मिनट 45 सेकंड पर एंट्री करता है। 3 बजकर 29 मिनट 50 सेकंड पर बदमाश लूटी ज्वैलरी और नकदी बैग में डालकर पीठ पर लटका लेता है और भाग जाता है।







डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि लूट की वारदात के लिए पुलिस लगातार जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वारदात को अंजाम देने में केवल एक ही युवक का हाथ है। पुलिस ने मामला दर्ज करके अलग-अलग टीमें गठित करके बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। 






सर्राफा व्यापारी मनीष कुमार जैन ने बताया कि जिस तरह से युवक दुकान में दाखिल हुआ उससे लग रहा था कि वह कोई ग्राहक है और उनकी दुकान पर पहले भी आया हुआ लगा। इसलिए वह वे चिंतित होगा दुकान के काउंटर पर बैठा रहा। युवक ने हेलमेट लगा रखा था और अपने पिट्ठू बैग खोलने लगा तो उसने समझा कि कोई सामान निकाल रहा होगा। लेकिन बदमाश ने पिठू बैग से पिस्तौल निकाला काउंटर पर चढ़कर उस पर तान दिया। बदमाश ने कहा कि जो भी उसके पास पैसे और जेवरात हैं वह उसके स्टेट बैंक में भर दे।










 सर्राफा व्यापारी ने बताया कि बदमाश ने उसके गले में रखें 70 हजार रुपए और सोने के जेवरात के 4-5 बॉक्स अपने आप ही अपने बैग में भर लिए। जब उसने और जेवरात मांगे तो उसने कहा कि उसके पास केवल यही जेवरात हैं तो बदमाश ने कहा कि अगर उसका पीछा करना चाहा तो वह गोली मारते हुए देर नहीं लगाएगा ऐसे में उसका मत पीछा करना। बदमाश अपनी मोटरसाइकिल स्टार्ट कर के वहां से भाग गया।







आपको बता दें कि 29 अप्रैल को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का रेवाड़ी में कार्यक्रम है इसको लेकर पुलिस उनके बंद करने में लगी हुई थी लेकिन व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया क्योंकि व्यापारियों ने इकट्ठे होकर बाजार को बंद कर दिया और शनिवार को भी बाजार बंद रखने का निर्णय ले लिया व्यापारियों ने साफ कर दिया कि जब तक बदमाश को नहीं पकड़ा जाता और व्यापारियों को उचित सुरक्षा नहीं दी जाती तब तक वह दुकानों को नहीं खोलेंगे इससे पुलिस महकमे की टेंशन बढ़ गई। इसकी सूचना मिलते ही खुद पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से बातचीत कर बदमाश को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया। 






व्यापारियों ने बताया कि जिस बाजार में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। वहां पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। लेकिन एक बदमाश बेखौफ होकर इतनी बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देकर आसानी से रफू चक्कर हो जाता है। जिसके कारण जो व्यापारियों में खौफ बना हुआ है। इतनी बड़ी लूट के बाद रेवाड़ी शहर के तमाम व्यापारियों का संगठन इकट्ठा हुए और बाजार बंद कर दिया। दुकानदारों ने एक बैठक कर फैसला लिया कि 29 अप्रैल शनिवार को भी वह अपनी दुकानों को बंद रखेंगे।







बड़ी खबरें 

धान की बिजाई करने पर सरकार देगी चार हजार रुपए, किसानों को करना होगा ये काम |



मात्र 250‌ रुपए के लिए व्यक्ति की हत्या , ऑटो किराया नहीं दिया तो फोड़ दिया सिर, घर में तड़प तड़प कर हुई मौत



पति का पत्नी पर बरपा कहर : पत्नी के शरीर के टुकड़े हाथ पांव और गर्दन काट कर अलग अलग जगह फेंके, खंडहर में धड़ जलाई |



एडीजीपी श्रीकांत जाधव की टीम ने होटल में छापा मारकर दो युवकों को लड़कियों सहित दबौचा



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us