Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

नौंवी कक्षा के छात्र सहित 2 पर चाकू से हमला, चाकू से वार से अंतड़िया निकली बाहर, रोहतक पीजीआई रेफर |

 Haryana news 2 including ninth grade student attacked with knife, entrails came out from knife attack


अब तक न्यूज, करनाल, मुस्कान


हरियाणा के करनाल शहर में 1 दर्जन से अधिक बदमाशों ने दो युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दोनों युवकों के पेट में इतना बड़ा कट हो गया की उनके अंतड़िया बाहर निकल आई। लहूलुहान हालत में दोनों युवकों को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने एक छात्र की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। ओके दूसरे युवक का कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन किया गया। 






मिली जानकारी के अनुसार साहिल नामक युवक शिव कॉलोनी में बेकरी की दुकान चलाता है। शुक्रवार दोपहर बाद जब एशियन पब्लिक स्कूल की छुट्टी हुई तो नौंवी म कक्षा में पढ़ने वाला  छात्र दीनानाथ साहिल की दुकान पर पहुंच गया। साहिल और दीनानाथ किसी काम से बाजार जा रहे थे कि एशियन पब्लिक स्कूल के पास करीब 15 युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया और साहिल पर चाकू से वार कर दिया। ‌ हमलावरों ने साहिल के पेट में चाकू से इतना बड़ा कट कर दिया कि उसकी अंतड़िया बाहर आ गई। उसके बाद हमलावरों ने दीनानाथ पर भी चाकू से कई वार कर दिए जिसके कारण दोनों लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गए। बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। दोनों के दोस्तों ने उन्हें मोटरसाइकिल पर ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया जहां पर डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। 








सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक साहिल और दीनानाथ के पेट में चाकू से इतना बड़ा कट लगा हुआ है कि डॉक्टर की हथेली तक पेट के अंदर आसानी से चली गई। कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने दीनानाथ की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। जबकि साहिल का ऑपरेशन किया गया लेकिन दोनों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। बदमाशों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस अंधेरे में ही तीर चला रही है। 











दीनानाथ के पिता विनोद शहर में पल्लेदारी का कार्य करते हैं। विनोद ने बताया कि उसके बेटे का आज तक किसी के साथ कोई झगड़ा भी नहीं हुआ है ऐसे में उसके बेटे पर इस तरह जानलेवा हमला करने के क्या कारण है इसका उसे कोई पता नहीं है और ना ही वह किसी हमलावर को जानता है। वही ब्रेकरी संचालक साहिल के दोस्त दीपू ने बताया कि साहिल की करीब 6 महीने पहले ही शादी हुई थी। स्कूल की छुट्टी होने के बाद करीब 3 बजे उन दोनों पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू से वार करके घायल कर दिया।



बड़ी खबरें 

धान की बिजाई करने पर सरकार देगी चार हजार रुपए, किसानों को करना होगा ये काम |



मात्र 250‌ रुपए के लिए व्यक्ति की हत्या , ऑटो किराया नहीं दिया तो फोड़ दिया सिर, घर में तड़प तड़प कर हुई मौत



पति का पत्नी पर बरपा कहर : पत्नी के शरीर के टुकड़े हाथ पांव और गर्दन काट कर अलग अलग जगह फेंके, खंडहर में धड़ जलाई |



एडीजीपी श्रीकांत जाधव की टीम ने होटल में छापा मारकर दो युवकों को लड़कियों सहित दबौचा



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us