ग्राम उत्सव कर सरसोद में सुनील जागलान ने लागू किया बीबीपुर मॉडल ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंसदीदा सरपंच सुनील जागलान जिनकी प्रधानमंत्री मन की बात के अलावा सिलिकॉन वैसी से लेकर इंग्लैंड के वैम्बले स्टेडियम में भी तारीफ़ कर चुके हैं और सुनील जागलान ने मन की बात के सौंवे एपिसोड के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौक़े पर अब हिसार जिले के गॉंव बरवाला ब्लॉक के सरसोद में उनके बीबीपुर मॉडल ऑफ विमेन एम्पॉवरमेंट एंड विलेज डेवलपमेंट को गॉंव में ग्राम उत्सव कर लागू कर दिया है । इसके लिए गॉंव में काफ़ी अभियान महिला सशक्तिकरण के द्वारा ग्रामीण विकास से जोड़कर लागू किए जाऐगे जिनका खाका सुनील जागलान ने ग्राम पंचायत सरसोद के साथ मिलकर तैयार कर दिया है ।
ग़ौरतलब है कि सुनील जागलान के बीबीपुर मॉडल की तारीफ़ पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी करते हुए राष्ट्रपति भवन द्वारा गोद लिए गॉंवों में इस मॉडल को लागू किया था । इसके अलावा नेपाल की सरकार ने भी सुनील जागलान को सम्मानित करते हुए इनके मॉडल को लागू किया है । अभी हाल ही में सुनील जागलान गोद लिए गए अयोध्या के पिछड़े गॉंव में पलिया लोहानी को राज्य व केंद्र स्तर पर प्रशंसा एवं पुरुस्कार मिले हैं । सुनील जागलान वर्ष 2010 सरपंच रहते हुए दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं तथा देश की पहली डिजिटल पंचायत , ग्राम सचिवालय , ई ग्राम सभी , लाडो पुस्तकालय , महिला ग्राम सभा पहले ऐसे कदम रहे जो इस समय देश की किसी पंचायत ने उठाए व बाद में केंद्र व राज्य सरकारों ने इनके मॉडल के रूप में अपनाया ।
जब कोरोना कॉल में जब पंचायतों के कार्य रूक चुके थे तब इन्होंने ई ग्राम सभी का मॉडल बना सरकार को दिया तथा हरियाणा पहला राज्य बना जिसने इसे लागू कर ग्राम पंचायत के कार्य जारी रखे । आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर सुनील जागलान द्वारा एक प्रकिया के तहत सरसोद गॉंव गोद लिया है वो स्वयं गॉंव में एक सप्ताह के लिए रहकर ग्रामीणों व अधिकारियों से मिटिंग कर इसे आगे बढ़ा रहे हैं। सरसोद गॉंव की युवा सरपंच सुनीता भ्याण ने कहा कि जब से सुनील जागलान गॉंव में आए हैं , गॉंव में ऊर्जा का संचार हो गया है । ग्रामीणों में बहुत जोश है जो पहली बार बहुत सहयोग कर रहे हैं । हमारे गॉंव की महिलाओं सुनील जागलान से बहुत जुड़ कर काम करने का इच्छा रख रही हैं ।आज ग्राम उत्सव में ग्रामीणों ने गॉंव वालों कार्य करने की शक्ति को हम सबने महसूस किया । ग्रामीण विकास समिति के प्रधान प्रदीप ने बताया कि ग्राम पंचायत ने ग्राम उत्सव मनाया हैं जिसमें पूरा गॉंव शामिल रहा व उत्सव के साथ कार्य योजना बनाकर सरसोद को हरियाणा का बेहतरीन गॉंव बनाया जाऐगा ।
ग़ौरतलब है कि सुनील जागलान के बीबीपुर मॉडल की तारीफ़ पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी करते हुए राष्ट्रपति भवन द्वारा गोद लिए गॉंवों में इस मॉडल को लागू किया था । इसके अलावा नेपाल की सरकार ने भी सुनील जागलान को सम्मानित करते हुए इनके मॉडल को लागू किया है । अभी हाल ही में सुनील जागलान गोद लिए गए अयोध्या के पिछड़े गॉंव में पलिया लोहानी को राज्य व केंद्र स्तर पर प्रशंसा एवं पुरुस्कार मिले हैं । सुनील जागलान वर्ष 2010 सरपंच रहते हुए दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं तथा देश की पहली डिजिटल पंचायत , ग्राम सचिवालय , ई ग्राम सभी , लाडो पुस्तकालय , महिला ग्राम सभा पहले ऐसे कदम रहे जो इस समय देश की किसी पंचायत ने उठाए व बाद में केंद्र व राज्य सरकारों ने इनके मॉडल के रूप में अपनाया ।
जब कोरोना कॉल में जब पंचायतों के कार्य रूक चुके थे तब इन्होंने ई ग्राम सभी का मॉडल बना सरकार को दिया तथा हरियाणा पहला राज्य बना जिसने इसे लागू कर ग्राम पंचायत के कार्य जारी रखे । आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर सुनील जागलान द्वारा एक प्रकिया के तहत सरसोद गॉंव गोद लिया है वो स्वयं गॉंव में एक सप्ताह के लिए रहकर ग्रामीणों व अधिकारियों से मिटिंग कर इसे आगे बढ़ा रहे हैं। सरसोद गॉंव की युवा सरपंच सुनीता भ्याण ने कहा कि जब से सुनील जागलान गॉंव में आए हैं , गॉंव में ऊर्जा का संचार हो गया है । ग्रामीणों में बहुत जोश है जो पहली बार बहुत सहयोग कर रहे हैं । हमारे गॉंव की महिलाओं सुनील जागलान से बहुत जुड़ कर काम करने का इच्छा रख रही हैं ।आज ग्राम उत्सव में ग्रामीणों ने गॉंव वालों कार्य करने की शक्ति को हम सबने महसूस किया । ग्रामीण विकास समिति के प्रधान प्रदीप ने बताया कि ग्राम पंचायत ने ग्राम उत्सव मनाया हैं जिसमें पूरा गॉंव शामिल रहा व उत्सव के साथ कार्य योजना बनाकर सरसोद को हरियाणा का बेहतरीन गॉंव बनाया जाऐगा ।


