Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

जींद उचाना में बारिश के साथ गिरे ओले | खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में नुकसान | मंडियों में भीगा गेहूं |

 Haryana Jind news Hail fell with rain in Jind Uchana, damage to wheat crop standing in the fields, wet wheat in mandis


हरियाणा Ab Tak online news 


   बुधवार की दोपहर को अचानक मौसम में बदलाव हुआ और तेज बारिश के साथ करीब 20 मिनट तक है भारी ओलावृष्टि हुई जिसके कारण खेतों में खड़ी गेहूं की फसल और जमीन पर बर्फ की सफेद चादर ढ़क गई। ओलावृष्टि व बारिश के कारण साथ ही गेहूं कटाई करने और तूड़ी बनाने का कार्य भी बाधित हो गया। इसके अलावा मंडियों में गेहूं भीग गया। 








ओलावृष्टि से गेहूं की फसल में नुकसान

गांव खटकड़ निवासी किसान सोनू, अनिल कुमार, संदीप, मेहर सिंह, नरेंद्र इत्यादि किसानों ने बताया कि बुधवार की दोपहर को अचानक से मौसम में बदलाव हुआ और बारिश आने लगी बारिश के साथ करीब 20 मिनट तक ओलावृष्टि भी हुई। उनके खेतों में खड़ी फसल और रास्तों को सफेद चादर ने ढक लिया। बारिश के कारण खेतों में चल रहा गेहूं कटाई का कार्य बाधित हो गया साथ ही जो गेहूं कटकर मंडी में जा चुका था वो भी भीग गया। 









ट्राली में भीगा गेहूं, गेहूं कटाई का कार्य थमा

गांव बरसौला निवासी किसान मनीष ने बताया कि तू गेहूं कटवा कर ट्राली में लोड करवा कर उचाना मंडी में लेकर जा रहा था लेकिन रास्ते में अचानक से बारिश आ गई जिसके कारण ट्राली में गेहूं भीग गया क्योंकि उसके पास ढकने के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं था। मंडी में पहुंचा तो आढ़तियों ने गेहूं को भीगा हुआ बताकर गेहूं को लेने से मना कर दिया। शहपुर निवासी किसान नसीब, साधु राम, कृष्ण, गांव कंडेला निवासी अजीत, धर्मवीर, जगत इत्यादि किसानों ने बताया कि उनके गांव में अब तक 35 से 40% गेहूं की फसल की कटाई नहीं हुई है। लेकिन बुधवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण गेहूं की फसल में काफी नुकसान हुआ है। इसके अलावा दो-तीन दिनों के लिए गेहूं कटाई का कार्य भी थम गया है ।





इन गांवों में हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि

बुधवार को अचानक से जींद जिले के गांव खटकड़, बरसोला, दरियावाला, ईटल, जाजवान, कंडेला, शाहपुर, धनखड़ी, झांझ कला,झांझ खुर्द, जलालपुरा, संगतपुरा, ईक्कस, खेड़ी, अहीरका, अमरहेड़ी सहित आसपास के काफी गांव में बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us